कोटद्वार : पुलिस ने किया सिताबपुर क्षेत्र के उद्योगपति के घर हुई डकैती मामले का पर्दाफाश

BY : कमलेश कोटनाला

पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में सिताबपुर क्षेत्र के उद्योगपति के घर हुई डकैती के मामले का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अब भी फरार चल रहे हैं। आरोपितों से लूटी गई धनराशि और जेवरात बरामद कर लिए गए हैं।

दरअसल, बीते 25 दिसंबर की सुबह सात बजे नकाबपोश बदमाश सिताबपुर तल्ला क्षेत्र में परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर और हथियारों की नोक पर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात ले गए थे। डकैती की घटना उद्योगपति प्रमोद कुमार प्रजापति के घर पर हुई थी। प्रमोद कुमार की हरिद्वार में आटा मिल और टाइल्स की फैक्ट्री है। घटना के समय बदमाशों ने प्रमोद कुमार की माता, पत्नी और पुत्री के हाथों को टेप से बांध दिया था। 

घटना के बाद से ही पुलिस की छह टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी को प्रयास कर रही थी। मुजफ्फरनगर क्षेत्र में पुलिस को आरोपितों की लोकेशन मिली, लेकिन गिरफ्तारी से पहले ही आरोपित फरार हो गए। काफी प्रयासों के बाद लूट के आरोपित राजकुमार उर्फ छोटा निवासी बरवाला(मुजफ्फरनगर), कपिल कुमार उर्फ रावण निवासी निया(मूमुजफ्फरनगर), संदीप कुमार उर्फ पिंटू निवासी लिलोनखेड़ी(मुजफ्फरनगर), संजीव कुमार उर्फ सोनू निवासी कुतुबसेर और धीरज निवासी विरालसी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वहीं, दो आरोपित अंकित पुंडीर निवासी विरालसी और प्रवीण प्रजापति निवासी पिन्ना अब भी फरार हैं। सोमवार को कोटद्वार कोतवाली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी मामले का पर्दाफाश करेंगी। बताया जा रहा है कि आरोपितों ने हरिद्वार और मुजफ्फरनगर में भी लूट की दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here