केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सीडीएस ऑल इंडिया टॉपर हिमांशु पांडे के घर पहुंचकर की मुलाकात, पूरे परिवार को दी बधाई एवं शुभकामनाएं।

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट आज लामाचौड़ स्थित सीडीएस की परीक्षा में देश में पहली रैक लेकर आए हिमांशु पांडे के घर पहुंचे। जहां उन्होंने हिमांशु के इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि हिमांशु ने सीडीएस की परीक्षा में टॉप कर न सिर्फ हल्द्वानी बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। एक गरीब परिवार से निकलकर कठिन परिश्रम, लगन और मेहनत की बदौलत सीडीएस की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करना हिमांशु के जज्बे को दर्शाता है, श्री भट्ट ने कहा कि हिमांशु की यह लगन और मेहनत दूसरे युवा छात्रों के लिए भी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। श्री भट्ट ने हिमांशु के माता-पिता को धन्यवाद देते हुए कहा की इस विषम परिस्थितियों में भी बेटे की पढ़ाई में माता पिता ने सकारात्मक भूमिका निभाते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here