कांशीपुर 18 जून। गन्ना एवं चीनी आयुक्त श्री चंद्र सिंह धर्मसत्तू महोदय द्वारा आगामी पेराई सत्र 2024 25 हेतु गना कृषकों को उन्नतशील गन्ना उत्पादन, नवीनतम तकनीकी की जानकारी ,खाद बीज एवं कीट प्रबंधन इत्यादि विषयों को जानकारी प्रदान करने के लिए जनपद वार /zone वार गन्ना कृषक गोष्ठी का आयोजन गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर द्वारा आगामी सितंबर माह तक के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है !प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी निलेश कुमार ने बताया कि इस गोष्ठी का उद्देश्य गना काश्तकारों को गना उपज में बढ़ोतरी के लिए प्रेरित करना है तथा इस गोष्ठी के माध्यम से गणना कृषक गना कृषि वैज्ञानिकों से अपने प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत कर सकते हैं तथा अपनी शंका का निवारण भी कर सकते हैं! साथ ही इस कृषक गोष्ठी कार्यक्रम में गन्ना किसानों द्वारा जो सुझाव दिए जाएंगे तथा जो उनकी शिकायतें होगी उस पर त्वरित समाधान भी किया जाएगा !इस गोष्ठी कार्यक्रम के लिए अपर गणना एवं चीनी आयुक्त को उधम सिंह नगर तथा संयुक्त गना एवं चीनी आयुक्त को हरिद्वार ,देहरादून जिले का नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है!