कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया सूखी नदी का निरीक्षण, 258 करोड़ के लागत से बन रहे पुल का काम तय समय में करने के दिए निर्देश

आज शुक्रवार को कुम्भ मेला 2021 को भव्य-दिव्य बनाने के लिए मेलाधिकारी हरिद्वार, दीपक रावत ने कुंभ मेला क्षेत्र में सूखी नदी का निरीक्षण किया और आवागमन हेतु बनाये जाने वाले अस्थाई पुल के सम्बन्ध आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। मेलाधिकारी हरिद्वार, दीपक रावत ने कहा कि कुम्भ मेला में जनसुविधाओं के आवागमन को देखते हुए सूखी नदी पर 44 मीटर लंबा पुल, जिसे 258 करोड़ के लागत से बनाया जा रहा है, यह पुल मेला भीड़ को नियंत्रण में रखने हेतु भी कारगर होगा। इस पुल का निर्माण कार्य 20 दिसम्बर 2020 तक पूर्ण करने के लिये निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं ।

मेलाधिकारी ने कुम्भ मेले के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि दो शिफ्ट में कार्य किये जायें तथा इस पुल के दोनों से तरफ कार्य प्रारंभ किया जाए। मेलाधिकारी ने सीसीटीवी लगाने के लिए पूर्व में आदेश दिये थे, किन्तु वर्तमान तक सीसीटीवी न लगाये जाने पर उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि कार्य की प्रगति की जानकारी हेतु सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था तत्काल की जाए।

इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ड़ाॅ0 ललित नारायण मिश्रा, उप मेलाधिकारी दयानंद, अधीक्षण अभियंता तकनीकी सेल, हरीश पांगती, ओ एस डी मेला, महेश शर्मा तथा सिचाई विभाग के अभियंता इत्यादि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here