हरिद्वार द फोकस आई सूत्र 17 अप्रैल। उत्तराखण्ड एंटी करप्शन नंबर 1064 पर प्राप्त शिकायत पर की गयी कार्यवाही. 12 अप्रैल को शिकायतकर्ता द्वारा हैल्प लाईन न० 1064 एंटी करप्शन पर शिकायत दर्ज करायी कि हरिद्वार स्थित नये मकान के घरेलू विद्युत कनैक्शन हेतु दिनांक 16 जनवरी 2022 को कन बिजली घर में आवेदन किया गया था . आवेदन के पश्चात शिकायतकर्ता अपने कनैक्शन के सम्बन्ध में कनखल बिज़ली घर जाकर एस०डी०ओ० संदीप कुमार शर्मा से मिला, जिनके द्वारा कनैक्शन प्रक्रिया के सम्बन्ध में सम्बन्ध में शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया, किन्तु काफी दिनों बाद भी शिकायतकर्ता का कनैक्शन न होने पर वह पुनः एस०डी०ओ० संदीप कुमार शर्मा से मिला तो उनके द्वारा शिकायतकर्ता को अवगत कराया कि आपको कनैक्शन के लिये सरकारी फीस के अलावा रू० 20,000/ रूपये अलग से देने होंगे तभी तुम्हारा बिजली का कनैक्शन हो पायेगा। शिकायतकर्ता द्वारा रू० 20,000/- रूपये देने में असमर्थता जताई गयी।