कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार

पिछले हफ्ते आठ पुलिसकर्मियों की बेहरमी से हत्या करने के बाद से फरार चल रहे उत्तरप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को आज सुबह उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है।बताया जा रहा है वह महाकाल मंदिर के दर्शन करने के लिए गया था, जहां महाकाल मंदिर की सिक्युरिटी टीम ने उसे संदिग्ध जानकर पकड़ लिया था।हालांकि, यह भी बताया जा रहा है उसने खुद मंदिर परिसर में चिल्लाकर खुद कहा मैं विकास दुबे हूं, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। शिवराज चौहान ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेगी। इसी बीच यूपी पुलिस की एक टीम विकास की ट्रांजिट रिमांड के लिए मध्यप्रदेश रवाना हो गई है।

कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे

बता दें, पिछले हफ्ते कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों से मुठभेड़ में डीएसपी देवेंद्र मिश्र समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। तलाशी अभियान के दौरान पिछले 24 घंटों में पुलिस विकास की गिरफ्तारी से पहले ही उसके तीन करीबियों को ढेर कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here