किसान विरोध मार्च : स्टेडियमों को अस्थाई जेलों में बदलने की पुलिस की अपील को दिल्ली सरकार ने किया खारिज

केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का प्रदर्शन और अधिक आक्रमक हो चुका है। विशेष तौर पर पंजाब-हरियाणा के हजारों किसान दिल्ली की और कूच को अड़े हुए हैं, जिसके चलते हरियाणा-दिल्ली सीमा पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच लगातार तीखी झड़प देखने को मिल रही है। यहां तक की पुलिस को विरोध प्रदर्शन को निस्तेज करने के लिए आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल करना पड़ा है। वहीं, किसानों के भारी विरोध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से 9 स्टेडियम को अस्थाई जेलों में बदलने की मांग की थी, जिसको दिल्ली सरकार ने खारिज कर दिया है। किसानों के बुलंद हौंसलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस बैकफुट पर है, जिसकी वजह से दिल्ली सरकार से दिल्ली पुलिस ने किसानों को हिरासत में रखने के लिए अस्थाई जेल की मांग की थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने मांग को खारिज कर दिया है और किसानों की मांग को जायज ठहराते हुए केन्द्र सरकार को किसानों की मांग को तुरंत मानने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here