केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर देशभर के किसान इस समय दिल्ली में डेरा डाले हुए हुए हैं। किसानों के आंदोलन की वजह से दिल्ली के सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर किसान ही किसान दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस बीच किसान और सरकार के बीच आज चौथे दौर की बातचीत भी किसी नतीजे पर पहुंचे बिना ही खत्म हो गई है और अब अगली बैठक 5 दिसंबर, शनिवार को होगी। आज करीब 8 घंटे की बातचीत दोनों पक्षों के बीच हुई। सरकार और किसानों को बीच अब तक बातचीत के 4 राउंड हो चुके हैं,लेकिन इन चार बैठकों में बातचीत चार कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई।
बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “आज किसान यूनियन के साथ भारत सरकार के चौथे चरण की चर्चा पूरी हुई। किसान यूनियन ने अपना पक्ष रखा और सरकार ने अपना पक्ष रखा।” आगे कृषि मंत्री ने इस बात का दावा किया कि दोनों पक्षों के बीच बेहतर बातचीत हुई है। उन्होंने कहा, “आज बहुत अच्छे वातावरण में चर्चा हुई है। किसानों ने बहुत सही से अपने विषयों को रखा है। जो बिंदु निकले हैं उन पर हम सब लोगों की लगभग सहमति बनी है, परसों बैठेंगे तो इस बात को और आगे बढ़ाएंगे।” वहीं, मिले ब्रेक में किसानों ने सरकार द्वारा ऑफर किए गए खाने को नहीं खाया। विज्ञान भवन में सभी किसान अपने खाने को मिलकर खाते नजर आएं। किसान विज्ञान भवन में सरकार के साथ बैठक कर रहे हैं। इस दौरान किसानों ने कानून को लेकर अपनी 6 आपत्तियां भी सामने रखी हैं। इसके अलावा बैठक में किसान नेताओं ने सरकार को सुझाव दिया कि कि संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए और नए कृषि कानूनों को समाप्त किया जाए.