काशीपुर स्थित गन्ना विकास संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्रेक्षा गृह में बसंतकालीन गन्ना बुआई हेतु दिवसीय प्रदेश स्तरीय कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

काशीपुर 18 फरवरी। गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केन्द्र, काशीपुर स्थित प्रेक्षा गृह में बसंतकालीन गन्ना बुआई को लेकर एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का शुभारम्भ अपर आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड श्री चन्द्र सिंह इमलाल महोदय द्वारा किया गया। इस गोष्ठी का उद्देश्य गन्ना कृषकों को बसंतकालीन गन्ना बुआई से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की जानकारी देना, तथा गन्ना कृषकों की उत्पादकता में वृद्धि के लिये कृषकों को गन्ना बुआई के आधुनिक / वैज्ञानिक विधि की जानकारी प्रदान करना है। गोष्ठी में गन्ना अनुसंधान केन्द्र, काशीपुर के वैज्ञानिकों श्री प्रमोद कुमार द्वारा गन्ना एवं चीनी परता में सुधार हेतु नवीनतम तकनीक तथा बसंतकालीन गन्ना बुआई हेतु नवीनतम प्रजातियों जैसे-को० लख० 14201, को०शा0 13235, को०पी० 12221, को०पी० 12226, को०शा० 17231, को०लख० 16202 का चयन के विषय में कृषकों को अवगत कराया गया। डा० सिद्धार्थ कश्यप द्वारा गन्ने में लगने वाले रोग एवं कीटों की पहचान तथा उनकी रोकथाम एवं रेड रोट से निदान के उपाय बतायें गये। डा० संजय कुमार द्वारा द्वारा गन्ने की उन्नत खेती, पेड़ी प्रबंधन एवं जैविक खेती को बढ़ावा दिये जाने पर प्रकाश डाला गया। इफको के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री नीरज कुमार द्वारा गन्ने की फसल में लगने वाले खाद/उर्वरक की जानकारी प्रदान की गई। गोष्ठी में उपस्थित कृषकों से सुझाव आमंत्रित किये गये तथा कृषकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों एवं उठाई गई समस्याओं का समाधान भी किया गया। कृषक गोष्ठी में प्रचार एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री नीलेश कुमार, जिलों के सहायक गन्ना आयुक्त, तथा गन्ना विकास विभाग एवं चीनी मिलों के 112 कार्मिक तथा 74 प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here