कारोबारी के अपहरण का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

उत्तराखंड: आज रविवार को देहरादून पुलिस को ओड़िशा के कारोबारी नरेश अग्रवाल अपहरण मामले सफलता हाथ लगी है। पुलिस और एसओजी (SOG) की टीम ने रायपुर थाना क्षेत्र से अपरहरण कांड के मुख्यारोपी राजीव दुआ को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार बीती 10 जुलाई को राजीव ने अपने तीन साथियों के साथ ओड़ीशा के संबलपुर में कारोबारी नरेश अग्रवाल को किडनैप किया था, लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो किडनैपर कारोबारी को किराए के कमरे में छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद से राजीव की तलाश की जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि ओड़िशा पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देहरादून पुलिस से संपर्क किया था, जिसके बाद सर्विलांस के जरिए राजीव की लोकेशन को ट्रेस किया गया और आज रायपुर से उसे गिरफ्तार किया।

दून पुलिस ने बताया कि राजीव दुआ को जल्द ओड़िशा पुलिस के हवाले किया जाएगा। साथ ही पुलिस ने बताया राजीव से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है, कि उसने काम मे घाटा होने पर कारोबारी नरेश अग्रवाल का किडनैप किया, इससे पूर्व उसकी देहरादून के पलटन बाजार में कपड़े की दुकान थी, वहां भी उसको घाटा हुआ था, जिसके बाद वह ओड़िशा अपने मामा के पास चला गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here