काबीना मंत्री यतीश्वरानन्द ने पिछले वर्षों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी को जनता के साथ किया सांझा,,

हरिद्वार द फोकस आई 7 जनवरी 2022। बीजेपी कार्यकाल में पिछले पांच वर्षों में हुए शिलान्यास के साथ किन किन कार्यों का लोकार्पण किया गया। किसी कार्य को प्रारंभ करने हेतु 60,000/ रुपए का धन राशि सहायता प्राप्त हुई, छत स्तर पर 40,000/ रुपए, आवास पूर्ण होने पर 30,000/- रुपए, मनरेगा योजना रोजगार, शौचालय निर्माण के लिए 12,000/ रुपए, आवास निर्माण के लिए कच्चे मकान में रह रहे लोगो को पक्का मकान आवास प्रदान किया, मनरेगा के लिए जॉप कार्ड और स्वस्थ कार्ड भी भरा गया, कटारपुर में आज कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को आना था, मगर उनका अचानक स्वास्थ खराब होने से वो आने में असमर्थ थे। लेकिन हरिद्वार के उप जिलाधिकारी पुरान सिंह राणा द्वारा जिन जिन लोगों ने इस योजना के अंतर्गत फार्म भरा था, सब लोगो को इस सुविधा का फायदा प्राप्त हुआ, बीजेपी कार्यकर्ताओं की काफी मात्रा में भीड़ एकत्रित थी, जिसमें स्टेज में बैठे आला अधिकारी से लेकर जनता में सभी लोगों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। जिसमे सम्मलित लोगों में ग्राम प्रधान विकास, जितेंद्र सैनी, देशराज सैनी, धर्मेंद्र चौहान, नाथीराम चौधरी, सरदार कारण सिंह, आदेश चौहान, सोहन वीर पाल, पथरी से दीपक रावत, बलवंत पवार और काफी मात्रा में बीजेपी कार्यकर्ता भी सम्मलित हुए। <

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here