कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा।

देहरादून, रुड़की द फोकस आई 18 अप्रैल। हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में हुए पथराव में अब तक पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है। हम आपको यहाँ बता दें कि हरिद्वार जिले में भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में शनिवार की देर शाम हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने दो और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है अब कुल गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या 11 हो गई है।
जबकि पुलिस की तरफ से 12 नामजद और 40 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि डाडा जलालपुर गांव में अब पूरी तरह से शांति है। लेकिन एहतियात के तौर पर गांव मे अभी भी पुलिस बल तैनात है।
वहीं आज उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन करने देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे कॉंग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में से यशपाल आर्य ने विशेष रूप से द फोकस आई से वार्ता कर बताया कि कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाया कि एक वर्ग विशेष को निशाना बनाया जा रहा है। घटना के दोषियों पर बगैर भेदभाव कार्रवाई हो। इसमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रभारी देवेंद्र यादव एवं विधायक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here