कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यसचिव को सौंपा ज्ञापन, आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की सुरक्षा और मृतकों के लिए मांगा मुआवजा

आज मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मुख्यसचिव ओमप्रकाश से मुलाकात कर राज्य के विभिन्न जनपदों में आई आपदा के बाबत ज्ञापन सौंपा।कांग्रेस ने ज्ञापन में पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में मारे गए मृतकों के परिजनों को 10 लाख और प्रभावित परिवारों को 5 लाख रुपये देने के साथ -साथ प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा और उनके उचित विस्थापन करने की मांग की। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 20 जुलाई को हुई भारी बरसात से राज्य के कई जनपदों में जानमाल की भारी हानि हुई है, उन्होंने कहा पिथौरागढ़ जिले के तहसील मुनस्यारी क्षेत्र के टांगा और गैला में अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाओं के कारण पहाड़ी धंसने से भारी जनहानि हुई है,जिस कारण पीड़ितों तक राहत नहीं पहुंच पा रही है।राज्य भर में लगातार हो रही भारी बारिश और अतिवृष्टि से कई अन्य क्षेत्रों में भी भारी नुकसान के समाचार मिल रहे हैं।उन्होंने कहा मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बावजूद राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दैवीय आपदा संभावित क्षेत्रों में कोई प्रबंधन नहीं किये गए हैं,इसलिए आने वाले दिनों में मौसम विभाग के अलर्ट के अनुरूप इन क्षेत्रों में लोगों की जानमाल की सुरक्षा और संवेदनशील क्षेत्र के लोगों के उचित विस्थापन की व्यवस्था की जाए।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यसचिव से देहरादून में बरसात और अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र के कई इलाकों में भारी नुकसान की बात करते हुए कहा कि देहरादून महानगर की विभिन्न विधानसभाओं क्षेत्रों में आवासीय मकानों के पुश्ता ढहने से जानमाल का खतरा बना हुआ है।उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में मित्रलोक कॉलोनी, गोविंदगढ़, टीचर कॉलोनी, श्री देव सुमन नगर और मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कैनाल रोड पर पुश्ता ढहने के कारण लोगों के आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।वहीं चंदन नगर और रायपुर विधानसभा क्षेत्र के पंचपुरी और सरस्वती विहार में लोगों के घरों में पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है।इसलिए देहरादून महानगर में भी उचित व्यवस्था की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here