17 जनवरी। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिन्दवान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कांग्रेस पार्टी को मुगलिया सोच वाली पार्टी बताने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का बयान निन्दनीय है, कांग्रेस पार्टी की सोच धर्मनिरपेक्ष है जो देश को जोड़ने की बात करती है न कि भाजपा की तरह धर्म, जाति के आधार पर नफरत फैलाकर तोड़ने की राजनीति करती है।
गिरिराज किशोर हिन्दवान ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं तब-तब भाजपा को वोटों के ध्रुवीकरण के लिए हिन्दुत्व की याद आती है। उसे महंगाई से दबता हुआ आम आदमी जिसमें सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं वे नहीं दिखाई देते हैं। राज्य में चल रहे नगर निकाय चुनाव में अपनी आसन्न हार को देखते हुए भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसी सोच के चलते अपना धर्म रूपी ब्रह्मास्त्र तीर चलाया है ताकि वोटों का ध्रुवीकरण किया जा सके। उन्होने कहा कि एक तरफ भाजपा अपने आप को श्रीराम की भक्ति करने वाली पार्टी बताती है परन्तु उन्हीं मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के जीवन से मर्यादा का कोई सबक नहीं लेती है तथा चुनाव में सत्ता के लिए सारी मर्यादायें तोड़ कर केवल जनता को धर्म के नाम पर बर्गलाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भाजपा से किसी प्रकार के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है।
गिरिराज किशोर हिंन्दवान