राजस्थान में सियासी घमासान के बीच आज कांग्रेस ने सचिन पायलट को राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री पद और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है ।उनकी जगह शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।सचिन पायलट के साथ -साथ कांग्रेस के अध्यक्ष और लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से विधायक मुकेश बाकर पर भी कार्रवाई की गई है।मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा भी मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिए गए है।जयपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “धन बल और सत्ता बल के दुरुपयोग से, ईडी और आयकर विभाग का दुरुपयोग करके विधायकों को ख़रीदने का नाक़ाबिल-ए-माफ़ी जुर्म किया है।
उन्होंने कहा कि “राजस्थान के विधायकों को ख़रीदने की साज़िश की जा रही थी, हमें अफ़सोस है कि हमारे युवा साथी, उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके साथी दिग्भ्रमित होकर कांग्रेस की सरकार गिराने की बीजेपी की साज़िश में शामिल हो गए है।बताया जा रहा है सचिन पायलट के विधायक दल की बैठक में शामिल न होने पर यह कार्रवाई की गई है।वहीं सचिन पायलट ने भी इसका जवाब ट्वीट कर दिया है और लिखा है, “सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं.” ।सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की इस कार्रवाई पर कल सचिन पायलट प्रेस वार्ता करने की संभावना है।