“करोना” पर बड़ी खबर ,,भारत नेपाल बॉर्डर पर 29 नेपाली लोग कोरोना संक्रमित पाए गए,,

बनबसा (चम्पावत)- उत्तराखंड के चंपावत इंडो नेपाल बॉर्डर पर एक बार फिर से कोरोना बम फटा हैं। बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेपाल से आने वालों की जा रही कोरोना जांच में लगातार दूसरे दिन 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
हम आपको बता दें कि बनबसा की इंडो-नेपाल सीमा में मंगलवार को चिकित्सा अधिकारी डॉ दानिश के नेतृत्व में नेपाल से आने वाले यात्रियों की जा रही कोरोना जांच में 29 नेपाली नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से स्वास्थ विभाग ने नेपाल से भारत प्रवेश करने वाले हर नागरिक की सघनता से कोरोना जांच की। जिस पर लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी भारत नेपाल सीमा पर 24 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर हड़कंप मच गया है।
वही बनबसा बॉर्डर पर कोविड अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे डॉक्टर दानिश के अनुसार बुधवार को नेपाल से भारत को आवागमन करने वाले नेपाली नागरिकों की कोरोना एंटीजन जांच में 24 नेपाली नागरिक संक्रमित पाए गए हैं। सभी संकलित नागरिकों को बनबसा बॉर्डर से नेपाल को वापस लौटा दिया गया है। जबकि बनबसा बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना को लेकर सघन कोरोना जांच की जा रही है। किसी भी संक्रमित व्यक्ति को बनबसा नेपाल बॉर्डर से भारत पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिसको लेकर स्वास्थ्य की टीम सुबह से लेकर देर शाम तक बनबसा बॉर्डर पर अपने चेकिंग अभियान में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here