देहरादून द फोकस आई 6 जून उत्तराखंड में कोरोना के नये मामलों में गिरावट आई है। 24 घंटे के भीतर कोरोना के 446 नए मामले आए हैं। जबकि 23 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है। इस बीच 24 घंटे के भीतर 1,580 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं । उत्तराखंड में अब कोरोना के एक्टिव केस 16,125 रह गए हैं। कोरोना से स्वस्थ होकर अब रिकवरी करीब 91 फीसदी (%) से ऊपर है। लेकिन इसके बाद ब्लैक फंगस के नए मामले चिंता को बढ़ाने वाले हैं । इसके साथ ही हम आपको यहां बता दें कि अब तक 299 मामले ब्लैक फंगस के उत्तराखंड में आए हैं। जबकि ब्लैक फंगस से 47 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
उत्तराखंड में रविवार छह जून को भी सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 121, नैनीताल में 25, हरिद्वार में 67, उधमसिंह नगर में 23, चमोली में 54, बागेश्वर में 6, रुद्रप्रयाग में 9, अल्मोड़ा में 7, पिथौरागढ़ में 61, पौड़ी में 20, टिहरी में 29, उत्तरकाशी में 23, चंपावत में 4 नए संक्रमित मिले।