करोना की दूसरी लहर समाप्ति के पथ पर,,,

द फोकस आई देहरादून, 10 जुलाई । उत्तराखंड में कोरोना लगातार चौथे दिन कमजोर पड़ता चला गया है। साथ ही राज्य में लगातार चौथे दिए एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। राज्य में आज कोरोना के 50 से भी कम केवल 49 नए मामले आए हैं, जबकि इसके चार गुने से भी अधिक 200 संक्रमितों ने बीते 24 घंटों में कोरोना को मात दी है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा तीन लाख 41 हजार 137 पर, स्वस्थ हुए संक्रमितों का आंकड़ा 3 26,651 पर व मौतों का आंकड़ा 7,338 पर पहुंच गया है, जबकि सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1,165 ही बची है।

राज्य मैं आज राज्य के केवल देहरादून जिले में ही 15 यानी दहाई में मामले आए हैं, जबकि हरिद्वार व रुद्रप्रयाग में 6-6, नैनीताल में 5, चमोली में 4, अल्मोड़ा में 3, पौड़ी, यूएस नगर व उत्तरकाशी में 2-2, चंपावत व बागेश्वर में 1-1 तथा पिथौरागढ़ में शून्य मामले आए हैं।

इस समाचार के साथ करोना के प्रति जागरूक एक बच्ची का मास्क लगा हुआ चित्र आपको करोना से बचाव हेतु मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाने के प्रति एक प्रेरणा रूप में है!EmailWhatsAppShare

इस समाचार के साथ करोना के प्रति जागरूक एक महिला का मास्क लगा हुआ चित्र आपको करोना से बचाव हेतु मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाने के प्रति एक प्रेरणा रूप में है!EmailWhatsAppShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here