करण माहरा के निर्देश पर नीट व नेट पेपर लीक के गंभीर मामले पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला/महानगर मुख्यालयोें में केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया जायेगा : मथुरा दत्त जोशी।

देहरादून 20 जून-उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी के निर्देश पर नीट व नेट पेपर लीक के गंभीर मामले पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला/महानगर मुख्यालयोें में केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अपने चहेते लोगों को नीट में निकालने की नियत से ये सारा खेल करवाया गया है। इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नॉन बायोलॉजिकल परीक्षा पर चर्चा के नाम से दिखावा मात्र करते हैं पर उनकी मंशा कुछ और ही होती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व उत्तराखण्ड की राज्य सरकार लगातार कर्इ्र समय से देश के नौजवानोें के भविष्य को बरबाद करने में लगी हुई है। आज तक कोई भी ऐसी परीक्षा नही हुई है जिसमें जरा भी पादर्शिता हो।
करन माहरा ने कहा कि नीट यूजीसी परीक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। देश के शिक्षा मंत्री को भी इस परीक्षा के गंभीर मामले को प्रतिपक्ष के दवाब के कारण स्वीकार करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के दवाब में यूजीसी नेट परीक्षा को भी केन्द्र सरकार को रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि दरअसल नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमत्री मोदी की सरकार की शिक्षा प्रणाली विनाशकारी रही है। उन्होंने कहा कि सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंटेªंस टेस्ट) ने बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को पूरी तरह से मजाक बना दिया है। केन्द्र सरकार के विनाशकारी नीतियों के कारण एसीईआरटी, यूजीसी, और सीबीएसई का प्रोेफेशनलिज्म भी समाप्त हुआ है।
करन माहरा ने कहा कि 2020 नई शिक्षा नीति, भारत की शिक्षा प्रणाली को भविष्य के लिए तैयार करने के बजाय, केवल नागपुर शिक्षा नीति 2020 के रूप में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार की मशा सही है तो इस विषय पर लोकसभा में गंभीर चर्चा की जानी चाहिए। जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो सके।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर हुए भर्ती घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार होनहार युवाओं को निराश किया है। एक तरफ, राज्य के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती वह अन्य परीक्षाओं में पेपर लीक और भ्रष्टाचार सामने आया है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में भर्ती घोटालों का कितना विशाल रैकेट चल रहा है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार के मामलों ने एक बार फिर साबित किया है कि जहॉ-जहॉ भी भाजपा की सरकारें हैं वहॉ देश भर के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ हैं। उन्होेंने कहा कि लगातार हो रहे इन घोटालों ने प्रदेश व देश के योग्य और शिक्षित युवाओं को न सिर्फ निराश किया है, बल्कि उनके भविष्य को अंधकार की ओर धकेलने का काम किया है।

करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लगातार उत्तराखंड सहित देश के युवाओें के साथ हो रहे अत्याचार व अन्याय के खिलाफ जबरदस्त तरिके से शिक्षित, योग्य एवं होनहार युवाओं के दर्द को बया कर उनकी आवाज को उठाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने भी उत्तराखंड में चल रहे भर्ती घोटालों, अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड, जोशीमठ भूस्खलन और जनपद चमोली के हेलंग मेें पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं के साथ किये गये लाठीजार्च की कड़ी आलोचना की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here