कमल सिंह पंवार, सहायक सेनानायक SDRF आज अधिवर्षता अवधि पूर्ण होने पर हुए सेवानिवृत, SDRF परिवार की ओर से दी गयी भावभीनी विदाई।

जॉली ग्रांट (देहरादून) 31 दिसंबर। आज दिनाँक 31 दिसंबर को श्री कमल सिंह पंवार, सहायक सेनानायक, SDRF के पुलिस विभाग में 40 वर्ष की नियमित सराहनीय सेवा पूर्ण होने पर अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के अवसर पर SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में विदाई समारोह आयोजित किया गया।

विदाई समारोह में श्री मणिकांत मिश्रा, सेनानायक, SDRF द्वारा श्री कमल सिंह पंवार को पुलिस विभाग में कर्त्तव्यनिष्ठता, मेहनत व लगन से दी गयी सेवा एवं इनके द्वारा ड्यूटी के दौरान किए गये कार्यो की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया साथ ही सपरिवार स्वस्थ रहने एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा।

श्री कमल सिंह पंवार द्वारा वर्ष 1982 में पुलिस सेवा जॉइन की गई जिसके पश्चात इन्होंने जनपद पौड़ी गढ़वाल, ATC सीतापुर, उत्तरप्रदेश, 40वीं वाहिनी PAC, हरिद्वार, 35 वीं वाहिनी PAC लखनऊ, 40 वीं वाहिनी, PAC हरिद्वार, ATC, हरिद्वार , जनपद अल्मोड़ा, जनपद उत्तरकाशी में नियुक्त रहकर सेवाएं दी गयी। आप विगत वर्ष 2020 से वर्तमान समय तक SDRF में सहायक सेनानायक के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत रहे। सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, उत्कृष्ठ सेवा सम्मान चिन्ह, मा0 मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

विदाई समारोह के अवसर पर निरीक्षक श्री राजीव रावत, श्री प्रमोद रावत, उपनिरीक्षक श्री जयपाल राणा, श्री नीरज चौहान, श्री विजय रयाल, श्री मनीष कन्नोजिया, श्री आलोक चंद, श्रीमती पूनम शाह इत्यादि अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here