11 मई। आज दिनांक 11 मई 2025 को समय लगभग 2 बजे के आस पास डीसीआर देहरादून द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत आदुवाला स्थित आसन नदी में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसके लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर पर तैनात टीम को अवगत कराते हुए तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए गए।
एसडीआरएफ टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर नदी से एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
इसके उपरांत, पुलिस चौकी डाकपत्थर से सूचना प्राप्त हुई कि शक्तिनहर में भी एक व्यक्ति डूब गया है। इस सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया।