देहरादून 22 जून। किसी भी आकस्मिक घटना के घटित होने की सम्भावना के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को हर समय तैयारी की हालत में रहते हुए अपने साथ बुलेट प्रूफ जैकेट, ड्रैगन लाइट, लांग/शार्ट रेंज अस्लहे रखने के दिये निर्देश।
किसी आपराधिक घटना के घटित होने पर पुलिस द्वारा नाकेबंदी/पुलिस बदोंबस्ती आदि के रिस्पांस टाइम को चैक करने तथा अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस द्वारा चलाये जाने वाले सर्च/काम्बिंग आपरेशन की तैयारियों को परखने हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दिनांक: 21-06-2024 की देर रात्रि प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत सुद्धोवाला में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान जनपद देहरादून के नगर क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी घटना की सूचना पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी सुनिश्चित करते हुए घटना स्थल सुद्धोवाला पहुंचे, जहाँ लांग रेंज/शार्ट रेंज अस्लाहों, ड्रैगन लाइट के साथ सुद्धोवाला के जंगलों में सर्च/काम्बिंग आपरेशन चलाया गया। मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें किसी भी आकस्मिक घटना के घटित होने की सम्भावना के दृष्टिगत हर समय तैयारी की हालत में रहने तथा अपने साथ बुलेट प्रूफ जैकेट, ड्रैगन लाइट, लांग/शार्ट रेंज अस्लहे रखने के निर्देश दिये गये।
उक्त मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, नगर क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।