एसएसपी देहरादून की रणनीति से शराब तस्करों के मंसूबे फिर हुए नाकाम।

ऋषिकेश (देहरादून) 23 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में शराब तस्करी की संभावनाओं की दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जिसके अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 23 मार्च 2024 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर जंगलात बैरियर ऋषिकेश के पास से दो अभियुक्तो को ऑल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07N5543 में कुल 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्तो (1– अनिल यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी गली नंबर 20 शिवाजी नगर, ऋषिकेश, देहरादून
2- सुनील चौहान पुत्र लखन चौहान निवासी उपरोक्त) द्वारा आगामी होली पर्व के दौरान उक्त शराब को अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाने की बात बताई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here