एयर इंडिया की हवाई सेवा बहुत जल्द देहरादून से हैदराबाद और बेंगलुरू शुरू होने जा रही है।मुख्यमंत्री के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की देहरादून- हैदराबाद- बैंगलोर के बीच हवाई सेवा 15 जुलाई से प्रारम्भ हो जाएगी।सेवाएं सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को संचालित होंगी। हैदराबाद से प्रस्थान का समय सुबह 7.00 बजे और देहरादून में आगमन का समय पूर्वाह्न 9.15 बजे है। इसी प्रकार देहरादून से पूर्वाह्न 10.15 बजे प्रस्थान कर फ्लाइट बेंगलुरू अपराह्न 12.45 बजे पहुंचेगी। यहां से अपराह्न 2.00 बजे प्रस्थान कर फ्लाइट अपराह्न 3.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
आपको बता दें, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एयर इंडिया के चैयरमेन से अनुरोध किया था कि देहरादून से बैंगलोर, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू की जाए जिससे यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स का झंझट न हो जिसके बाद एयर इंडिया ने हैदराबाद और बैंगलोर के लिए हवाई सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी।