एन०सी०सी० के महानिदेशक पद पर लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह की नियुक्ति,,

नई दिल्ली/ देहरादून द फोकस आई 29 सितंबर । भारत सरकार व राज्य सरकार ने आगामी कुछ राज्यों में चुनावों से पूर्व कुछ नए फेरबदल किए हैं जिसने मुख्यतः उत्तराखंड के मुख्य सचिव , राज्यपाल और एन०सी०सी० पर आदि के पदों पर नियुक्तियां की हैं ।
एन०सी०सी० के महानिदेशक पद पर नवनियुक्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन०सी०सी०) के 34वें महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। हम आपको यहां बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने 1987 में पैराशूट रेजिमेंट में कमीशन प्रदान किया गया था। उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ( एन० डी० ए०) खडकवासला, भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून और (एन०सी०सी०) के पूर्व छात्र होने के साथ-साथ उन्होंने वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कालेज महू में हायर कमांड कोर्स और नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कालेज कोर्स में भाग लिया हुआ है।
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह नगालैंड और सियाचिन ग्लेशियर में आतंकवाद विरोधी वातावरण में कंपनी कमांडर भी रह चुके हैं। उन्होंने कश्मीर में वैली सेक्टर के गहन आतंकवाद विरोधी माहौल में और लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल में एक स्पेशल फोर्सेज बटालियन की कमान संभाली है। उन्होंने नियंत्रण रेखा पर माउंटेन ब्रिगेड और इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली है।
जनरल आफिसर सेक्टर मुख्यालय राष्ट्रीय राइफल्स में जनरल स्टाफ आफिसर (आपरेशन्स) के पद पर भी रहे हैं। उनका सैन्य अभियान निदेशालय और मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ दोनों में रहे हैं। इसके अलावा वह कमांडो स्कूल और भारतीय सैन्य प्रशिक्षण टीम में प्रशिक्षक रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here