एक साल से चैक बाउंस के मामले मे मा0 न्यायालय मे पेश नहीं हो रहे 05 वारंटी को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रायपुर देहरादून 2 फरवरी। थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा NBW के वारंटीयों की गिरफ्तारी के लिए 1/2 मार्च को मयूर विहार, रायपुर, बालावाला तथा मालदेवता हेतु 04 पुलिस टीमों गठन कर रवाना किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 1/2- मार्च कि रात्रि व प्रातः वारटियों के घर व अन्य स्थानों पर दबिश दी गई तथा जिनमें एक महिला सहित 05 वारंटी को गिरफ्तार किया गया। जिसमे से 04 वारंटी एक साल से चेक बाउंस के मामले में माननीय न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे। गिरफ्तार वारंटी (1 हेमेंद्र सिंह नेगी निवासी रायपुर खादर थाना रायपुर देहरादून
वाद संख्या 1003/2014
धारा 138 एन आई एक्ट

2-श्रीमती मनीषा नेगी पुत्री श्री सुंदर सिंह नेगी निवासी धनारी भोपाल पानी नियर फ्लाईओवर थाना रोड उम्र 48 वर्ष
वाद संख्या 1506/2022
धारा 138 एन आई एक्ट

3-प्रवीण पाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी लोअर तुनवाला निकट प्राइमरी स्कूल थाना रायपुर
वाद संख्या 2221/2019
धारा 138 एन आई एक्ट

4-रविंदर सिंह नेगी पुत्र अमर सिंह नेगी निवासी कंडोली थाना रायपुर उम्र 53 वर्ष
वाद संख्या 6163/2019
धारा 60 आबकारी अधिनियम

5-जितेंद्र सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी किद्दूवाला रायपुर उम्र 35 वर्ष
वाद संख्या 2592/2021
धारा 138 एन आई act) को मा0 न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here