एएचटीयू ने अन्तर्राष्ट्रीय झूला पुल झूलाघाट में एसएसबी के साथ चलाया चैकिंग अभियान।

पिथौरागढ़ 4 जनवरी। जनपद पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत आज एएचटीयू टीम, चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय झूलापुल झूलाघाट में एसएसबी के साथ आने-जाने वाले लोगों की चैकिंग की, साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम, मानव तस्करी, महिला अपराधों और बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के प्रति लोगों को जागरूक करना रहा।
*एसपी श्रीमती रेखा यादव* के निर्देशन और *पुलिस उपाधीक्षक श्री परवेज अली* के पर्यवेक्षण में आयोजित इस अभियान में एएचटीयू टीम के *एस.सी.पी. तारा बोनाल, हे.का. दीपक खनका, का. निर्मल किशोर और का. रणवीर कम्बोज, चाईल्ड हैल्प लाइन से निर्मला पाण्डे, बबीता चन्द* ने सहभागिता की।
इस दौरान टीम ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। साथ ही, बाल अधिकारों और संबंधित कानूनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर और पंपलेट भी चस्पा किए गए।
जनपद पुलिस का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here