12 जुलाई। आज वानप्रस्थ घाट पर नहाने के दौरान एक कावड़िये को मिर्गी का दौरा पड़ने से वह बेहोश हो गया।
घाट पर तैनात एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल उक्त कांवड़िये (सौरभ पुत्र श्री नरेश उम्र 20 साल ,रोहतक हरियाणा) उत्साह से बाहर निकाल कर फर्स्ट एड यथासंभव चिकित्सा मुहैया कराई गई तत्पश्चात उसके साथियों के सुपुर्द किया गया।