ऋषिकेश में गुलदार ने किया महिला समेत चार लोगों पर हमला

बढ़ते मानव वन्यजीव संघर्ष के कारण पहाड़ों के बाद अब मैदानी इलाकों में भी गुलदारों की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल है। रात तो रात अब दिन में गुलदारों के दिखने की खबरें हमेशा आ रही हैं, जिसके चलते वन्यकर्मियों को लगातार कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं पिछले कुछ समय में पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार द्वारा हमले की घटना के बाद अब ऋषिकेश में भी आईडीपीएल टाउनशिप में लवली स्टोर के समीप एक गुलदार ने हमला कर एक महिला सहित चार लोगों को घायल कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में सभी घायलों को एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।आज सुबह करीब आठ बजे लवली स्टोर बाजार के समीप जंगल की ओर से आए एक गुलदार ने यहां एक महिला मीना असवाल पर हमला कर दिया। महिला के हाथ और गले में हमले से जख्म हो गए हैं। आसपास तीन अन्य लोगों को भी गुलदार ने जख्मी किया है। जिसके बाद मौके पर हो-हल्ला हो गया। गुलदार यहां से कॉलोनी के खाली भवनों की ओर जाते देखा गया है। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी एमएस रावत ने वन कर्मियों को आसपास क्षेत्र में गश्‍त करने के निर्देश दिए हैं। दिन में गुलदार के यहां सक्रिय होने से स्थानीय व्यक्तियों में ज्यादा खौफ देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here