ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम चल रहा है।इसके कारण तोता घाटी पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है। ऐसे में मार्ग आज सुबह 4 बजे से बंद पड़ा है,NH-58 से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट करना पड़ा है,लोगों को मलेथा-टिहरी से नरेंद्रनगर होते हुए जाना पड़ रहा है।प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है मार्ग पर यातायात शाम तक सुचारू हो पाएगा।
लोक निर्माण विभाग की ओर से श्रीनगर-ऋषिकेश मार्ग पर ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम हो रहा है,सुबह से यातायात बंद होने के कारण इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन फंसे हुए हैं. वहीं, देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया, कि वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. वाहनों को गजा खाड़ी से होते हुए NH-95 से ऋषिकेश भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया, कि अगर किसी को ऋषिकेश जाना है तो मलेथा टिहरी से नरेंद्र नगर होते हुए ऋषिकेश पहुंच सकते हैं।वहीं, लोक निर्माण विभाग के आधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण ने बताया, कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर ऑल वेदर रोड की कटिंग का कार्य हो रहा है. सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ जाने से यातायात बंद है. उम्मीद है, कि देर शाम तक मलबा हटा कर सड़क मार्ग को खोल दिया जाएगा।