उपचुनाव कराने के लिए कुल 151 केंद्रों में से 16 दूरस्थ क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों को रविवार को किया रवाना,,,,शेष 135 मतदान केंद्रों पर सोमवार को पोलिंग पार्टियां भेजी जाएंगी।

चंपावत 29 मई । आगामी 31 मई को होने वाले चंपावत विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है उपचुनाव कराने के लिए 16 दूरस्थ क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों को रविवार को रवाना किया गया शेष 135 मतदान केंद्रों पर सोमवार को पोलिंग पार्टियां भेजी जाएंगी । चम्पावत विधानसभा में शांतिपूर्वक मतगणना को लेकर 151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं 31 मई को विधानसभा के 96,213 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने दूरस्थ क्षेत्र की 16 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान कर्मचारियों को सफलतापूर्वक मतगणना कि आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी दिक्कत हो या गड़बड़ी हो संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने बताया कि 3 जून को मतगणना की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here