ऊधमसिंहनगर जिले के अंतर्गत नगर पालिका परिषद खटीमा की अध्यक्ष सोनी राणा को पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति में अनियमितताओं को लेकर शासन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। दरअसल, नगर पालिका परिषद खटीमा में पिछले वर्ष पर्यावरण मित्रों की जो नियुक्तियां हुई थीं, उनमें अनियमितता की शिकायत के बाद शासन ने ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए। खटीमा के तहसीलदार और उपकोषाधिकारी से कराई गई जांच में शिकायत की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट में इसके लिए प्रथम दृष्ट्या पालिकाध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस सबको देखते हुए अब शहरी विकास सचिव शैलेश बगौली की ओर से खटीमा की पालिकाध्यक्ष को पद से हटाए जाने का नोटिस भेजा गया है। नोटिस के अनुसार यदि 15 दिन के भीतर पालिकाध्यक्ष ने अपना लिखित स्पष्टीकरण शासन को उपलब्ध नहीं कराया तो ये समझा जाएगा कि इस मामले में उन्हें कुछ नहीं कहना है। इसके बाद शासन द्वारा उपलब्ध अभिलेखों और साक्ष्यों के आधार पर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।