उत्तराखण्ड में आज मिले कोरोना के रिकॉर्ड मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 9402

उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, दिन ब दिन कोरोना संक्रमितों में बढ़ोतरी हो रही है। शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 8 बजे तक राज्यभर में आज 501 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9402 पर पहुंच चुका है।

जिलेवार आंकड़ों पर नज़र डालें तो आज बागेश्वर में 10, चमोली में 1, चंपावत में 1, देहरादून में 38, हरिद्वार में 172, नैनीताल में 85, पौड़ी गढ़वाल में 9, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 4,उधमसिंह नगर में 171 और उत्तरकाशी में 5 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।राज्य में फिलहाल 3283 कोरोना के केस सक्रिय हैं। राज्य में अब तक 117 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है।

आज 232 मरीच स्वस्थ हुए है, जिसके बाद राज्य में अब तक विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर कुल 5963 लोग घर लौट चुके हैं।राज्य का रिकवरी रेट 63.42% पर पहुंच चुका है।वहीं,राज्यभर में अभी 9275 सैम्पल्स के नतीजे आने बाकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here