उत्तराखण्ड में आज मिलें कोरोना के 199 मामले, मुख्यमंत्री ने किया मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव से विचार विमर्श

उत्तराखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं।प्रदेश में आज 199 कोरोना के मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3982 पहुंच गया है।आज सबसे अधिक कोरोना संक्रमित उधमसिंह नगर में मिले हैं, जिनकी संख्या 91 है।इसके अलावा नैनीताल में 34, हरिद्वार में 30 और देहरादून में 27 कोरोना पॉजिटीव मिलें हैं, वहीं टिहरी में 10,पौड़ी में 3,चमोली में 3 और चम्पावत में 1 कोरोना संक्रमित मिला है।प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 904 हो गए हैं।राज्य के विभिन्न जिलों के अस्पतालों से 47 लोग ठीक होकर घरों को लौटे हैं। प्रदेश में कोरोना डबलिंग रेट गिरकर 27 दिन हो गया है।अभी तक राज्य में कोरोना की वजह से 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और सचिव स्वास्थ्य के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि हर सम्भव उपाय पर पूरी गहनता से विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएं। जरूरी समझे जाने पर राज्य की सीमाएं सील करने पर और साथ ही पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर भी गंभीरता से विचार किया जाए। जिन लोगों की होटलों में बुकिंग है उन्हें कुछ शर्तों के साथ आने की छूट रहे , साथ ही जरूरी कार्य से उत्तराखंड आ रहे लोगों को भी आने की इजाजत मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here