उत्तराखण्ड – बृहस्पति को 3,998 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले तथा 1,774 मरीज डिस्चार्ज

देहरादून

उत्तराखण्ड में बृहस्पति को 3,998 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले तथा साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 26,000 पार हो गई है।

24 घण्टे के भीतर 19 मरीजों की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक 1,972 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

आज 1,744 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। उत्तराखण्ड में अब तक 1,38,010 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1,06,271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 26,980 पहुंच गई है। अब तक 1,972 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अगर जिलावार बात की जाए तो उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बृहस्पति को अल्मोड़ा में 112, बागेश्वर में 34, चमोली में 29, चंपावत में 72, देहरादून में 1564, हरिद्वार में 666, नैनीताल में 434, पौड़ी में 229, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 74, टिहरी गढ़वाल में 139, उधम सिंह नगर में 523 और उत्तरकाशी में 84 नए संक्रमितों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here