उत्तराखण्ड प्रान्तीय भौतिक चिकित्साआज देहरादून में सेवा संघ के द्विवार्षिक अधिवेषन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अध्यक्षता में संपन्न हुआ’ जिसमें सर्व समति से पदाधिकारियों का निविरोध निर्वाचन किया गया।

देहरादून 4 फरवरी। आज दिनांक 4 फरवरी को जनपद दे.दून में हिम पैलेस, धर्मपुर में उत्तराखण्ड प्रान्तीय भौतिक चिकित्सा सेवा संघ के द्विवार्षिक अधिवेषन प्रातः 11:00 बजे से महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कलयाण विभाग डा० विनीता शाह (मुख्य अतिथि) व श्री अशोकराज उनियाल प्रान्तीय महामन्त्री उत्तारांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, एवं श्रीमती उर्मिला हिवेदी जनपदीय महामन्ली की देख रेख में सम्पन्न हुआ।’ जिसमें सर्व समति से पदाधिकारियों का निविरोध निर्वाचन किया गया।
जिसमे की प्रदेश अध्यक्ष – आलोक त्यागी

, प्रदेश महासचिव – डा. मुनीष सकलगी (रस्तोगी)
नियुक्त हुए।
उपरोक्त अधिवेरा, में मुख्य अतिधि डा ० विनीता सतोच महानिदेशक चि. स्वा० एवं प. क. के हाय यह कहा गया कि भौतिक चिकित्सा एक महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धति है, जिसकी आवश्यकता आज कल की जीवन शैली में जरूरत है। है जिसके लिए महानिदेशक हाय यह घोषणा की गई कि प्रत्येक प्रदेश के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शीघ्र ही पदो का सृजन शासन स्थर पर कराया जाएगा ।’

जिसमे प्रदेश अध्यक्ष डा. आलोक लागी व प्रदेश महासचिव डा मुनीष रस्तोगी द्वारा मघनिदेशक का आभार व्यक्त किया गया ‘कि शीघ्र ही प्रदेश के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भौतिक चिकित्सकों (फिजियोथेरपिस्ट केन पदों का सूजन व केन्द्र की मांती बेतनमान का उच्चीकरण कराया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here