आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नए भवन का लोकार्पण किया। आयोग कार्यालय अभी तक रिंग रोड पर दूसरे विभाग के भवन पर संचालित किया जाता था। आयोग का नया भवन थानों रोड पर स्थित है,जो 1 वर्ष में बनकर तैयार हुआ है,जिसकी लागत 5 करोड़ है।
भवन के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा आयोग के गठन हुए अभी छह वर्ष का समय हुआ है और आयोग ने हजारों की संख्या में भर्ती परीक्षा आयोजित की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ चयन प्रक्रियाओं को पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है,भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। आवश्यक हुआ तो थर्ड पार्टी ऑडिट से भी सरकार पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने की कोरोना काल के बाद उत्तराखंड में रिक्त पद के भर्ती शुरू हो जाएगी।
वहीं,आयोग के नए भवन के लोकार्पण के मौके पर महापौर सुनील उनियाल गामा, रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक खजान दास, आयोग के अध्यक्ष एस राजू, सचिव संतोष बडोनी, आदि मौजूद रहे।