उत्तराखंड : 20 और 21 सितंबर को होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा

उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षा 20 व 21 सितंबर को तय की है।उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए कोविड-19 के तहत गाइडलाइंस भी जारी की हैं। सभी उम्मीदवारों को हिदायत दी गई है कि वह निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।नए शेड्यूल के मुताबिक इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी दाखिलों की प्रवेश परीक्षा 20 सितंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे, फार्मेसी की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे होगी। होटल मैनेजमेंट, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, पीजीडीसीए में दाखिले की प्रवेश परीक्षा 21 सितंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच होगी। लेटरल एंट्री और टैक्सटाइल ग्रुप की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच होगी। परीक्षा का परिणाम 30 सितंबर को जारी किया जाएगा। अक्तूबर में काउंसिलिंग कराई जाएगी। प्रवेश पत्र यूबीटीईआर की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, प्रदेश में पॉलिटेक्निक दाखिलों की प्रवेश परीक्षा 10 व 11 मई को आयोजित की जानी थी, जो कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here