उत्तराखंड: 15 अगस्त से पहले नामित होंगे निकाय प्रतिनिधि

नगर निकायों में पार्षद और सभासद प्रतिनिधि 15 अगस्त से पहले नामित कर दिए जाएंगे। इसके लिए सभी जिलों से सूची शहरी विकास मंत्रालय को मिल चुकी है और अब नामों के चयन पर विचार किया जा रहा है।

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के अनुसार सूची का सभी पहलुओं से परीक्षण कराया जा रहा है, इसीलिए इसमें वक्त लग रहा है। उन्होंने कहा, स्वतंत्रता दिवस से पहले निकायों में प्रतिनिधि नामित कर दिए जाएंगे।

बता दें,प्रदेश में नगर निकाय चुनाव 2018 में हुए थे। दो साल का समय बीतने जाने के बाद भी निकायों में सरकार की ओर से पार्षद व सभासद नामित नहीं किए गए हैं। नगर निगम देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, रुड़की और 82 नगर पालिका व नगर पंचायतों में पार्षद व सभासद नामित किए जाने हैं। नगर पंचायत सेलाकुई और भदरौंदा में चुनाव नहीं हुए है।निकाय एक्ट के अनुसार निकायों में कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या के 20 प्रतिशत सदस्य सरकार नामित करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here