उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन हुए रिटायर

उत्तराखंड के लिए एनआइटी का स्थायी कैंपस बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय देने के बाद आज सोमवार को उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन सेवानिवृत्त हो गए।उनके सम्मान में फुलकोर्ट रिफरेंस आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई।

विदाई समारोह में मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन ने न्यायिक कार्यों के निर्वहन में सहयोगियों के साथ देने के लिए आभार जताया। उन्होंने इस दौरान उत्तराखंड की सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा कि उनका गृहक्षेत्र केरल कई मामलों में सुंदर प्रदेश है, किंतु उत्तराखंड जैसी सुंदरता अन्यंत दुर्लभ है।

उन्होंने बताया कि 21 माह के कार्यकाल की अवधि में उत्तराखंड के अधिकांश रमणीय स्थानों का भ्रमण किया, लेकिन लॉकडाउन के कारण वे कुछ स्थानों पर नहीं जा पाए। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कोविड-19 के कारण सबसे अधिक न्यायपालिका प्रभावित हुई है। इसके बाद भी वीडियोकांफ्रेंसिंग से काफी वादों की सुनवाई हो रही है। उन्होंने इस दौर में वरिष्ठ अधिवक्ताओं से जूनियर व जरूरतमंद अधिवक्ताओं की मदद करने की अपील की।

न्यायमूर्ति रंगनाथन ने कहा कि हिंदी भाषा उनकी कमजोर थी, लेकिन अधिवक्ताओं ने हिंदी का अंग्रेजी अनुवाद कर उनकी मदद की।विदाई समारोह में न्यायधीश मलिमथ,महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट न्यायधीश सुधांशु धुलिया, न्यायधीश लोकपाल सिंह, न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे, न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, न्यायमूर्ति शरद शर्मा, न्यायमूर्ति एनएस धानिक, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक वर्मा और संचालन रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here