उत्तराखंड : सहायक अध्यापकों के खाली पदों पर होगी भर्ती, शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश

शिक्षक बनने का सपना देख रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के खाली पदों पर जल्द शिक्षकों की भर्ती होगी। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की ओर से शिक्षक भर्ती का आदेश जारी किया गया है। शिक्षा सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बैकलॉग और खाली पदों पर होने वाली यह भर्ती हाईकोर्ट में विचाराधीन याचिकाओं में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने सात अक्तूबर 2020 को उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा अध्यापक (पंचम संशोधन) सेवा नियमावली 2018 के तहत शिक्षकों के बैकलॉग और खाली पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया पर रोक को हटाते हुए प्रक्रिया जारी करने के आदेश दिए हैं। अपर शिक्षा निदेशक वीएस रावत के मुताबिक शिक्षकों की भर्ती बैकलॉग के 564 पदों पर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here