उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद का परिणाम घोषित

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने सोमवार को पूर्वमध्यमा द्वितीय यानी हाईस्कूल और उत्तर मध्यमा यानी इंटरमीडिएट का रिज़ल्ट घोषित कर दिया है।जिसमें पूर्वमध्यमा (हाईस्कूल) स्तर पर उत्तीर्ण प्रतिशत 98.47 रहा, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 1.51% अधिक है।वहीं, उत्तरमध्यमा (इंटरमीडिएट) स्तर पर उत्तीर्ण प्रतिशत 97.08 रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.91% अधिक है।

इस बार 10वीं कक्षा में पौड़ी गढ़वाल के अनुराग बडोला टॉपर रहे, जिन्हें 89% अंक मिले हैं,जबकि इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पर हर्षित जोशी रहे जिनको 93 प्रतिशत अंक मिले हैं।
संस्कृत शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में दूसरे स्थान पर हरिद्वार के दामोदर जोशी रहे, जिन्हें 85.80 प्रतिशत अंक मिले हैं, वहीं हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर 85.20% अंक के साथ पौड़ी गढ़वाल के मयंक मालसी ने कब्जा जमाया है।इसी तरह 12वीं कक्षा की परीक्षा के जो परिणाम घोषित किए गए हैं, उनमें दूसरे स्थान पर 87 प्रतिशत अंकों के साथ चमोली के अमन सेमवाल रहे हैं और तीसरे स्थान पर पौड़ी गढ़वाल के आदित्य टोडरिया ने कब्जा जमाया है।बता दें, इस बार संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा के लिए हाईस्कूल के 957 और 12वीं की परीक्षा के लिए 827 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here