उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष रितु भूषण भंडारी ने सोशल मीडिया पर डाला यह पत्र। क्या लिखा था इस पत्र में देखिए आगे।

देहरादून द फोकस आई 29 जून । उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खण्डूड़ी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरा कोई भी मीडिया सलाहकार नहीं है कुछ लोगों के द्वारा ऐसी गलत सूचना प्रसारित की जा रही है जिसमें कहा जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा मीडिया सलाहकार रखा गया है

विधानसभा अध्यक्ष लिखती हैं
नमस्कार सम्मानित साथियों , आप सभी को अवगत करवाना चाहती हूं कि मेरे द्वारा किसी को भी प्रेस सलाहकार (मीडिया एडवाइजर )के पद पर नियुक्त नहीं किया गया है, यदि कोई विशेष इस प्रकार के भ्रामक प्रचार फैलाने में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

धन्यवाद। 

विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड।

इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष के प्रमुख निजी सचिव अजय अग्रवाल के द्वारा पत्र जारी किया गया है
असल में विधानसभा अध्यक्ष का कोई भी मीडिया सलाहकार / एडवाइजर का कैडर पद नहीं होता है   विधानसभा अध्यक्ष से जुड़ी सूचनाओं के लिए सूचना विभाग का सूचना अधिकारी या निजी सचिव के द्वारा ही सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है   विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी के पास शिकायत पहुंची की एक व्यक्ति के द्वारा अपने आप को विधानसभा अध्यक्ष का मीडिया सलाहकार बताया जा रहा है जिसके बाद शिकायत का तुरंत संज्ञान लेते हुए पत्र जारी करना पड़ा
पत्र की प्रतिलिपि
मुख्य निजी सचिव मुख्यमंत्री
निजी सचिव राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय जनता पार्टी
निजी सचिव सचिव विधानसभा एवं समस्त इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को प्रेषित की गई हैं
विधानसभा अध्यक्ष के पत्र में लिख गया है यदि भविष्य में कोई इस प्रकार का दुष्प्रचार करता है तो उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here