देहरादून द फोकस आई 2 अक्टूबर । आज चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति द्वारा आज तिकोनिया गेस्ट हाउस में रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आज के दिन राज्य आंदोलनकारियों के साथ रामपुर तिराहा कांड में जिस तरह की बर्बरता निहत्थे लोगों के साथ उत्तर प्रदेश की पुलिस ने की उसे कभी भी भुलाया नहीं बुलाया जा सकता , लेकिन राज्य निर्माण के कितने वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक दोषियों को सजा नहीं मिल सकी इसके लिए जिम्मेदार वो नेता भी हैं जिनके कार्यकाल में राज्य में सरकारें बनी वो भी आज तक आंदोलनकारियों को इंसाफ नहीं दिला सके जिसके चलते आज राज्य आंदोलनकारियों ने आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया समिति के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को या खटीमा मसूरी गोली कांड के दोषियों को सजा ना मिलना राज्य आंदोलनकारियों का अपमान है वह उन शहीदों का अपमान है जिन्होंने राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों का कर दिए सत्ता मिलते ही नेता उनकी कुर्बानियों को भूल जाते हैं जिनकी कुर्बानियों से राज्य का निर्माण हुआ राज्य सरकार बताएं आखिर दोषियों को सजा कब मिलेगी आंदोलनकारी भगवती जोशी व ज्योत्सना पांडे ने कहा नेताओं व अफसरों की वजह से राज्य आंदोलनकारियों को इंसाफ नहीं मिल पाया है श्रद्धांजलि देने वालों में बृजमोहन सिजवाली, भुवन जोशी चंपकलाल, दीपा तिवारी, गीता पांडे, हेमंत बगड़वाल, एम पाठक, राजेंद्र सिंह बिष्ट, भगवती जोशी, आनंद आर्य, जानकी जोशी , जोशना पांडे, पुष्पा बिष्ट, केसरवानी सावित्री जोशी, पुष्पा बिष्ट, नियमा भट्ट, अयोध्या प्रसाद,आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया।