उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घण्टे में 814 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिलेवार आंकड़ों पर नज़र डालें तो आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 309 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।इसके अलावा नैनीताल में 111, हरिद्वार में 110, उधमसिंह नगर में 95, अल्मोड़ा में 74, बागेश्वर में 5, चमोली में 9, चम्पावत में 13, पौड़ी में 24, पिथौरागढ़ में 4,रुद्रप्रयाग में 15, टिहरी में 23 और उत्तरकाशी में 22 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 41777 हो गयी है।हालांकि, इनमें से 29000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 12075 केस एक्टिव हैं, जबकि 501 की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 201 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।