हरिद्वार 14 अप्रैल। हरिद्वार में गंगा पूजन, शोभा यात्रा व नवनिर्मित माता कृष्णा उद्यान के शुभारम्भ समारोह में पहुंचे सीएम धामी।
लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला सहित अन्य गणमान्य भी हैं उपस्थित,धर्म और संस्कृति के रक्षक के रूप में देश भर में है सीएम धामी की सशक्त छवि।