उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर आने से पूर्व पंजीकरण अनिवार्य।

देहरादून द फोकस आई 24 जून। उत्तराखंड के कैबिनेट पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि “चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।” उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह में न आयें और पंजीकरण करके ही अपनी यात्रा की शुरुआत करें।कैबिनेट मंत्री महाराज ने चारधाम यात्रा के दौरान बगैर पंजीकरण के यात्रा करने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों का पंजीकरण बहुत ही जरूरी है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पंजीकरण के द्वारा ही सरकार को यात्रियों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त हो पाती है और किसी भी प्रकार की अवांछित घटना की दशा में पंजीकरण में दी गई जानकारी एवं मोबाइल नंबर के माध्यम से ही संबंधित यात्री और उनके परिवार वालों से संपर्क किया जा सकता है, इसलिए यात्रियों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here