उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 1043 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आज जारी हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो सबसे अधिक मामले देहरादून जनपद में मिले हैं, जहां आज 385 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं हरिद्वार में 224, उधमसिंह नगर में 214 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 3, चमोली में 36, चम्पावत में 20, नैनीताल में 46,पौड़ी गढ़वाल में 23, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी गढ़वाल में 24 और उत्तरकाशी में 37 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 33016 हो चुकी है। जिसमें से 22077 लोग ठीक हो चुके है। 136 कोरोना संक्रमित लोग राज्य छोड़कर जा चुके है। 429 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 10374 एक्टिव मामले है। आज सोमवार को 1037 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, 7377 लोगों के कोरोना सैंपल जाँच के लिए भेजे गए है और 8574 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।