उत्तराखंड में कोरोना के आज रिकॉर्ड 2078 मामले, कुल आंकड़ा 40000 पार

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ते हुए एक ऐसे स्तर पर जा चुका जिससे जल्दी ही राज्यभर में मरीचों के लिए चिकित्स्य व्यवस्था कर पाना बेहद मुश्किल हो सकता है। बढ़ते आंकड़ों ने शासन- प्रशासन के लिए स्तिथियां बेहद चुनौतीपूर्ण बना दी है। अगर आज शनिवार की बात करें तो पिछले 24 घण्टे में 2078 रिकॉर्ड कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे अधिक मामले 668 देहरादून से सामने आए है। दूसरे नंबर पर उधमसिंह नगर से 397 , तीसरे नंबर पर हरिद्वार से 289 , चौथे नंबर पर नैनीताल से 231 और पाँचवे नंबर पर टिहरी से 146 मामले दर्ज़ हुए है। अन्य जिलों में अल्मोड़ा से 43, बागेश्वर से 13, चमोली से 54, चंपावत से 19, पौड़ी से 99, पिथौरागढ़ 39, रुद्रप्रयाग से 13 , उत्तरकाशी से 67 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 40,085 पहुँच चुकी है। जिसमें से 12,465 कोरोना के एक्टिव मामले है। 478 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। 26,973 लोग कोरोना से जंग लड़कर घर लौट चुके है। 169 कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश छोड़कर बाहर जा चुके है। शनिवार को 878 लोगों को अस्तपाल से डिस्चार्ज किया गया है। 14,375 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। 8,778 लोगों के कोरोना सैंपल जाँच के लिए भेजे गए है। 11,996 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here