देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को भी प्रदेश में 5,703 नए मामले सामने आए हैं, जबकि रिकॉर्ड 96 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 1,471 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़कर 1,62,562 हो गई है। हालांकि, इनमें से 1,13,736 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 43032 केस एक्टिव हैं, जबकि 2309 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 3485 मरीज राज्य से बाहर जा चुके है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 32,171 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2,218 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 1,024, नैनीताल में 848, ऊधमसिंह नगर में 397, पौड़ी में 132, टिहरी में 204, रुद्रप्रयाग में 35, पिथौरागढ़ में 98, उत्तरकाशी में 242, अल्मोड़ा में 189, चमोली में 214, बागेश्वर में 44 और चंपावत में 58 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 208 पहुंच गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 43,032 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 2,309 मरीजों की मौत हो चुकी है।
घट रही रिकवरी दर
प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण रिकवरी दर लगातार घट रही है। एक माह पहले जहां रिकवरी दर 95 प्रतिशत से अधिक थी। वहीं, अब गिर कर 69.96 प्रतिशत पहुंच गई है। सक्रिय मामले बढ़ने से अस्पतालों पर इलाज का दबाव भी बढ़ गया